Hindi story
नावेल (डायरी) वाली मोहब्बत
Hindi story इस कहानी की शुरुआत होती हैं अनु और मलिका से!
अनु और मालिका की बहुत अच्छी दोस्ती थी, मालिका और अनु हमेशा एक दूसरे से हर बात शेयर करती थी उन्हे एक दूसरे से बातें करते हुए वक़्त का पता ही नहीं चलता था ,
की जब सारा कॉलेज का वक़्त गुजर जाता था, अनु अक्सर अपनी बातों मे अपने एक स्कूल फ्रेंड्स निखिल का नाम लिया करती थी,
अक्सर अनु , निखिल की हर बात मलिका को बतया करती थी मालका भी बहुत मज़े से बातें सुना करती थी पूरे इंटेरेस्ट के साथ अब मलिका को हर रोज निखिल की बातें अनु से सुनना अछा लगता था,
अब मलिका को निखिल की बातें सुने की आदत हो गयी थी और मलिका , निखिल की बातों से प्यार करने लगी थी!
मलिका को इश्क़ हो गया था👉 hindi story अब निखिल से, अब मलिका का कॉलेज ऑलमोस्ट ख्तम हो गया था ओर उसे लिखना बहुत पसंद था तो उसने एक नॉवेल लिखी वो भी निखिल क नाम से ,
जिसमे निखिल से जुड़ी हार बात थी जिस के हर लफ्ज़ मे बस निखिल का जिक्र था जिसमे निखिल के बचपन से अब तक की कहानी लिखी थी,
मलिका ने कभी निखिल से बात नही की थी और ना कभी कोशिश की थी उस से मिलने की या बात करने की जब की वो एक ही शहर मे रहते थे
लेकिन मलिका बस उस की बातों से प्यार करती थी उसे निखिल को पाने की चाहत नही थी
अब निखिल पढने का शोक रखता था तो उस के हाथ मलिका की वो लिखी हुई नॉवेल लगी जिसका टाइटल था “मेरी और तुम्हारी बात “
Hindi story का love दिलचस्प लम्हां
अब निखिल ने जब वो नॉवेल पढ़ी तो बिल्कुल शोक रह गया की यार ये लिखी किसने सब कुछ मेरे बारे मे लिखा है सारी स्टोरी मेरी , मेरी कहानी मेरा हर लफ्ज़ मेरे नाम,
अब निखिल ने कैसे भी कर के उससे मिलना चाहा ओर मलिका को कॉल किया ,हेलो मलिका , Yes Here मलिका मैं आपसे मिलना चाहता हू क्या हम कही कॉफी पे मिल सकते हैं
मलिका ने कहा Haanji , पर आप हो कौन , निखिल ने कहा मैं आपको मिल कर बताऊंगा अब मलिका उससे मिलने को तैयार हुई ओर दोनो एक केफे मे मिले
दोनो मिले और मलिका को ये नहीं पता था की वो वही निखिल है जिसे वो प्यार करती है kahaniyan अब निखिल ने उससे कहा मेडम अपने बहुत अच्छी नॉवेल लिखी है,
मगर इतनी अच्छी स्टोरी कहा से ली अब मलिका मुस्कुराइ ओर बोली कही से ली नही है जनाब किसी की स्टोरी है किसी ऐसे इंसान की जो बहुत मामूली सा है,
बहुत प्यारा भी है और बहुत अच्चा भी जिसस मैने लफ्ज़ लफ्ज़ सुना है, और हर पन्ने पर उतारा है बहुत वक़्त लगा मुझे उस शख्स के बारे मे लिखने की , hindi stories जिसकी चाहत मे मैं बस बातें सुन कर ही पड़ गयी थी
अब निखिल उसकी बातें सुन कर दंग रह गया था की यार ए लड़की पागल है मेरे सामने बैठ कर मेरे ही बारे मे बात कर रहीं हैं मुझे इतना प्यार करती है ओर मुझे जानती तक नही
हिंदी स्टोरी की बेपनाह लम्हें
अब निखिल ने उसे एक सवाल पूछा मेडम क्या आपका दिल नही करता की जिसे आप इतना प्यार करते हो उसे कभी अपने प्यार का इज़हार करो और मालिका ने मुस्कुरा कर क्या जवाब दिया क्या आप जानते हो,
जवाब उसका कुछ ऐसा आया कि
फिर दिल ना ठहर पाया
जितना था उसकी बातों ने हसाया
उतना ही उसकी अब चाहत ने था रुलाया
अब मलिका मुस्कुरा के बोली नही मुझे निखिल को नही बताना की मैं उनसे कितना प्यार करती हू क्योंकि hindi story में, मैंने उनकी बातों से प्यार किया है.
ओर प्यार करने का डिसिशन मेरा था मैं नहीं चाहती की वो मुझसे सिर्फ़ इस लिए प्यार करे क्यू की मई उनसे प्यार करती हू उनकी भी अपनी लाइफ है .
हो सकता है वो किसी और से प्यार करते हो , नही मुझे उन्हे अपने प्यार क बारे मे बता कर उन्हे खोना नही है मैं खुश हू इन्ही लफ़्ज़ों के साथ जिन लफ़्ज़ों मे मैं उन्हे लिखती हू.हिंदी कहानियाँ
बस इन्ही लफ़्ज़ों मे मैं उन्हे बेपनाह प्यार करती हू ये सुन कर अब निखिल सोच मे पड़ गया की यार कोई किसी से इतना पायर केसे कर सकता है ..
बिना उस क बारे मे जाने की वो कौन है कैसा है उस सख्स से इतना प्यार लेकिन निखिल ने भी उसे बताना नहीं चाहा की वो लड़का मैं ही हू जिसे तुम इतना प्यार करती हो
अब निखिल ने मलिका से कहा मेडम मैं आपका बहुत बड़ा Fan हू Plaese अब जब भी नॉवेल लिखो तो फर्स्ट नॉवेल मुझे ही देना .
अब मालिका अपने प्यार क लिए हर बार नॉवेल लिखती ओर अपनी पहली नॉवेल अपने पायर यानि निखिल को देती थी .
इश्क की Hindi kahaniyan यहां खतम होती है
बरसो तक चलेगा ये सिलसिला इश्क का
ना मैं तेरे रूबरू आऊंगा ,ना मैं तुझे कभी छोड़ के जाऊंगा
दोस्तों कितना प्यारा लगता है ना वो रिश्ता जो सिर्फ़ बातों मे बयां हो बस hindi story यू ही एक ख़ास रिश्ता बन गया हो किसी अजनबी क साथ ये चीज़ सुन के अजीब लगती है
मगर ट्रस्ट मे ऐसे प्यार करने वाले लोग आज भी हैं , दोस्तों प्यार का मतलब सिर्फ़ पाना ही नहीं होता , उसकी यादों मे जीना उसे अपना समझना ये सब भी प्यार ही तो है..