Love story
Love story रात के अंधेरे में बैठकर वह अपना आंसू बहा रहा था! उसे लगता था कि वो अब ओर जी नहीं पाएगा!
हर दिन उससे वह घटना याद आ रही थी किसी की याद उसे हर पल जला रही!
Love story के कुछ लम्हेंं
एक मामूली सा मास्टर था जो कि कम तनख्वाह में सिर्फ अपना खर्च यही चला सकता था!
क्योंकि आज के इस दौर में मोहब्बत की मंजिल पाने के लिए केरियर भी काफी अहमियत रखती है!
लेकिन उसने मोहब्बत तो कर ली थी वह तो हमेशा यही सोचता था कि वह हिंदी फिल्मों की तरह वह अपनी मोहब्बत को पा लेगा!
लेकिन click 👉 love story शायद फिल्मों और हकीकत में यही फर्क है उसे याद था कि जब वह अपने महबूबा से मिला था !
उसने कहा था कि जल्द घरवालों को कह दो कि वह रिश्ता भेज दो वरना कोई और बीच में आ जाएगा!
और घरवाले उसका रिश्ता कहीं और तय कर देंगे यह तो उनका दिल जानता था कि वह उसके घर की एक एक मेंबर को कैसे रिश्ते के लिए तय किया था!
समय गुजरते गुजरते सारे घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी हो गए थे बस देर थी उसके घर रिश्ता लेकर जाने की!
Sad love story में आए कुछ बाधाएं
वहां उसने भी यकीन दिला दिया था इंकार नहीं होने देगी! लेकिन होनी को कोई टाल नहीं सकता!
उस लड़की की मां और बहनें ही यह चाहती थी कि इस लड़के से इसका रिश्ता किया जाए!
और उसकी पिता की सोच कुछ ओर थी रिश्ता पक्का करने के लिए इसने जब उसने अपने घर वालों को उसके घर भेजा!
तो उन्होंने बड़ी खातिर तवजोह की और लड़की की मां ने उसे फोन करके उसकी सोहर को बुलाया
और बताया कि आपकी बेटी का रिश्ता आया है!
आखिर लड़की Love story में ,फिर उसके पिता घर आए और उन्होंने लड़की के माता-पिता से बड़ी ही मोहब्बत के साथ मुलाकात की!
और गुप्तगू की इस बीच लड़की के पिता ने उनसे पूछा कि आपका बेटा करता क्या है? तो उन्होंने जवाब दिया अभी तो वहां एक मास्टर ही है!
फिर वह बोले कि माफ कीजिएगा मैं अपनी बेटी का रिश्ता ऐसे लड़के की हाथों नहीं दे सकता जिसका अपना कोई कैरियर ही ना हो!
उसने बोला कि वह मेरी बेटी को कैसे खुश रखेगा फिर उन्होंने जवाब दिया कि लड़का और लड़की आपस में मोहब्बत करते हैं!
तो वह बोले सिर्फ मोहब्बत करने से घर नहीं चला करता घर चलाने के लिए आम देने की भी जरूरत होती है!
और आपकी लड़के की आमदनी इतनी नहीं है कि वह मेरी बेटी को खुश रख सकें!
उसने कहा पहले अपने लड़के की कैरियर बनाओ फिर उसके बाद उसकी शादी के बारे में फिक्र करो!
यह सब सुनकर उसके माता-पिता खाली हाथ लौट आए जब इसने पूछा कि अम्मा क्या हुआ रिश्ता के लिए राजी हुए? या नहीं!
उसने कहा कि पहले अपने बेटे का कैरियर बनाओ! फिर अपने बेटे की शादी के बारे में सोचना! फिर उनका Love story यहां लगभग पूरा खत्म ही हो गया!
यह सुनकर उसे बड़ा सदमा हुआ फिर उसने दूसरे ही पल कुछ कर गुजरने की ठान ली और कैरियर के लिए कोशिश करना शुरू कर दी!
फिर कैरियर बनते बनते 2 साल लग गए फिर उसके बाद पता चला कि उस लड़की का शादी हो चुकी थी!
इसके लिए ऐसा ही था जैसे कोई बुलंदियों पर चढ़कर नीचे गिर गया हो, सब कुछ पाकर भी खाली हाथ रह गया!
उपसंहार Love story
आज के नौजवानों को चाहिए कि वह मोहब्बत और शादी के सपने देखने के साथ-साथ वह अपने कैरियर पर भी जोर दे!
अगर आप अच्छी जॉब करते हैं अच्छी नौकरी करते हैं अच्छी आमदनी होगी तो ही आप अपने मोहब्बत को खुश रख सकते हैं!
सब कुछ छोड़कर सिर्फ मोहब्बत के पीछे भागना और यह उम्मीद करना कि सब कुछ एक हिंदी फिल्म की तरह अंत हो गी, यह Love story समझदारी नहीं है!
सबसे पहले एक काबिल इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए !उस समय की कद्र करता है समय भी उसकी कद्र करता है!
जो अपने समय को बर्बाद करता है उससे पछताने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होता इस लघु कथा के जरिए मैं सिर्फ यही कहना चाहता है!