हीर राँझा Love story -लव स्टोरी भाग-1
हेलो friends आज मैं आपको हीर-रांझा का love story के बारे में बताऊंगा!
आप कहीं न कहीं लव स्टोरी पढ़ते हैं लव स्टोरी बुक पढ़ते हैं लव स्टोरी मूवी देखते हैं..
या आप किसी के love के बारे में सुनते होंगे तो बड़ा अच्छा लगता है!
लव इंसान की जिंदगी में एक खूबसूरत beautifull लम्हें रंगीन हो जाता है!
आपको भी किसी ने किसी से लव हुआ होगा then आप भी अपनी life में love story को enjoy किए होंगें
ऐसी ही एक famous हीर रांझा का लव स्टोरी है आपने कभी ना कभी सुना होगा!
हीर राँझा Love story
चेनाब नदी के किनारे एक खूबसूरत beatifull जगह है जहाँ तख्त हजारा!
यहां बहने वाली लहरें और बगीचे की खुशबू की वजह से इसे पूरब का स्वर्ग कहा जाता है!
That is यही रांझओं की धरती है जो मस्ती से यहाँ रहते हैं!
इस बस्ती के नौजवान खूबसूरत और बेपरवाह किस्म के हैं!
" यहाँ पढ़ें click👉 हीर रांझा का प्यार भाग-2
वे कानों में बालियां पहनते हैं और कंधे पर नए शॉल रखते हैं
उनको अपनी खूबसूरती पर गर्व है और सभी इसमें एक दूसरे को मौत देते दिखतें हैं!
इसी बस्ती का मुख्य था जमींदार मौजू चौधरी वह आठ बेटे और तीन बेटियों का बाप था!
वह बहुत धनी और खुशहाल था कुनबे में उनका सभी सम्मान करते थे!
हीर राँझा heer ranjha story के कुछ पल
सभी बेटों में वह रांझा को सबसे ज्यादा प्यार करता था इस कारण रांझा के बाकी भाई उनसे जलते थे!
बाप के डर से वह सीधे रांझा पर वार नहीं करते थे but लेकिन उनकी पीठ पीछे ताना मारते रहते थे!
Then जिससे रांझा के दिल में ऐसी चोट पहुंचती थी जैसे सोए हुए आदमी को अंधेरे में सांप डंक मारता हो!
Then फिर एकहीर राँझा का अंधेरी रात ऐसे भी आई जब रांझा पर कयामत का कहर बरपा, Love story.
उस रात उसका बाप मौजू चल बसा रांझा की भाइयों और भोजायों में अब उस पर खुलेआम बार-बार ताना कसना शुरू कर दिया!
वे रांझा को कहते, आलसी बैठकर रोटी तोड़ता है और बैठे-बैठे दो आदमी का दूध पी जाता है, वह भी मक्खन मारके!
भाइयों ने रांझा से छुटकारा पाने के लिए षडयंत्र करना शुरू कर दिया और एक योजना बनाई!
हीर राँझा emotional love story की बुरे दिन
रांझा के सभी भाई जमीन के माप जोक करने वाले काजी के पास गए और रिश्वत देकर अच्छे जमीन को आपस में बांट लिया!
बंजर और बेकार जमीन रांझे के इस हिस्से में आई! यह सब देखकर रांझा के दुश्मनों की खुशी का तो ठिकाना नहीं था!
Now अब वे समाज में घूम घूम कर कहने लगे कि अब रांझा को उनके भाइयों ने जाल में फांसा है!
लव स्टोरी love story में रांझा को भी वह अपमानित करते हुए कहते थे यह आदमी खेत कैसे जोत सकता है!
जिसके सर पर बड़े-बड़े बाल हैं लेकिन दिमाग में दही भरा है! Old love.
ऐसे आदमी से कौन औरत शादी करेगी जो जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता!
रांझा की बेज्जती करने में उनके भाई भी पीछे नहीं थे वे कहते, उसने तो औरतों की तरह चूड़ियां पहने रखी है!
दिन भर बांसुरी बजाता रहता है और रात में गाना गाता है अगर वह जमीन को लेकर लड़ने आता है तो आने दो!
देखते हैं कि क्या कर लेता है हम सब की ताकत के आगे वह अकेला कुछ नहीं कर सकता!
Conclusion उपसंहार
रांझा भारी दिल लिए बैलों को लेकर खेत जोतते और उसकी आत्मा रो रही थी..
And और धूप की तख्ती उसके दुख को और बढ़ा रही थी love story में, खेत जोतते समय वह थक गया तो,
छांव में जाकर लेट गया और आराम करने लगा!
Then उसकी भौजाई साहिबा उसके लिए खाना लेकर आई और वह अपना दर्द से कहने लगा!
"भौजी मुझे खेत जोतना अच्छा नहीं लग रहा" जमीन बहुत कठोर है!
मेरे हाथों में फफोले और पैरों में छाले पड़ गए हैं पिता जी जिंदा थे तो कितने अच्छे दिन थे!
न जाने वे कहां चले गए और यह बुरे दिन मुझे देखने पड़ रहे हैं"!